विधायक बिसेन ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 5 सितंबर को बालाघाट आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां स्थानीय विधायकों से लेकर सांसद और पूरा प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं को बनाने में लगा हुआ है. जहां शासन प्रशासन द्वारा पूर्व से निर्धारित स्थलों में सीएम के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री के आगमन को मध्य नजर रखते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन शनिवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां की अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर और अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई.वहीं व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार किए जाने की बात कही.
 दरअसल शनिवार को जिला अस्पताल में महिलाओं के टीटी ऑपरेशन का कैंप लगाया गया था.जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं और उनके सहयोगी अस्पताल पहुंचे थे.जहां जगह कम और भारी भीड़ होने के चलते जगह-जगह आव्यवस्थाएं देखने को मिल रही थी. वही ऑपरेशन कराने आई महिलाएं भीषण गर्मी और उमस से काफी परेशान नजर आ रही थी.इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और जिला अस्पताल सिविल सर्जन धड़गांव को फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व 24 घंटे के भीतर वार्डों में जहां-तहां उच्च क्वालिटी के कूलर या एसी लगाने के निर्देश दिए. जिन्होंने स्पष्ट कर दिया कि 4 सितंबर की शाम के पूर्व, जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह कूलर या एसी लग जानी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here