विधि पाठ्यक्रम की आनलाइन परीक्षा में नकलची छात्र-छात्राओं की सूची होगी तैयार, कर्मचारी संक्रमित होने से प्रक्रिया रुकी

0

कर्मचारियों के संक्रमित होने से विधि पाठ्यक्रम की आनलाइन परीक्षा में नकल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाने का काम रुक गया है। अब मूल्यांकनकर्ताओं से छात्र-छात्राओं के नाम बुलवाए जा रहे है। जबकि आफलाइन जमा हुई उत्तरपुस्तिका के आधार पर कुछ छात्र-छात्राओं के नाम सामने आए है। मगर अभी आनलाइन जमा हुई कॉपियों की स्क्रूटनी होना बाकी है। फिलहाल इसके लिए मूल्यांकनकर्ताओं को दस दिन की मोहलत दी है। उधर अधिकारियों ने कॉलेजवार सूची बनाने पर जोर दिया है। ताकि कॉलेज पर भी कार्रवाई हो सके।

संक्रमण की वजह से बार काउंसिल आफ इंडिया की सलाह पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने आनलाइन परीक्षा करवाई। मार्च में एलएलबी-एलएलएम, बीएएलएलबी, बीबीएएलएलबी, बीकॉमएलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं रखी। उत्तरपुस्तिका बुलाने के लिए विश्वविद्यालय ने दो प्रकार से व्यवस्था रखी, जिसमें कॉपी स्कैन कर आनलाइन भेजना और दूसरा सीधे मूल्यांकन केंद्र में जमा की।

मगर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुरूआत की तीन-चार पृष्ट छोड़कर बाकी पन्नें अपने दोस्त की क़ॉपी के जोड़ दिए। यहां तक कुछ विद्यार्थियों ने दूसरे का रोलनंबर तक कॉपी स्कैन करते वक्त नहीं हटाया। इतना ही नहीं किताब के पन्ने तक स्कैन कर जमा की है। ये सारे मामले कुछ दिन पहले कॉपी जांच रहे मूल्यांकनकर्ताओं के सामने आए। इसके बारे में शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को बताई।

इसके बाद इन नकलची छात्र-छात्राओं के नाम की सूची बनाने को कहा। बताया जाता है कि जिन विद्यार्थियों ने सीधे मूल्यांकन केंद्र में कॉपी जमा करवाई थी। उसमें करीब 50 छात्र-छात्राएं है, जिनमें नकल होना पाया है। सूत्रों के मुताबिक आनलाइन जमा हुई कॉपियों में से भी नकलची विद्यार्थियों को ढूंढना था। ये काम विधि विभाग के कर्मचारियों को सौंपा था, लेकिन कुछ कर्मचारी संक्रमित है। इसके चलते काम रुका है।

मामले में कुलपति डा. रेणु जैन ने भी नकलची छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि अगले दस दिनों में प्रत्येक कोर्स के विद्यार्थियों की कॉलेजवार सूची बनाएंगे। इसके बाद नकल करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रकरण विश्वविद्यालय की नकल समिति को सौंपेंगे। ताकि कार्रवाई की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here