विनोद मेहरा के साथ मरते दम तक रही थी रेखा, पत्नी किरण मेहरा की किया खुलासा

0

अभिनेत्री रेखा और दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के प्रेम संबंधों और शादी को लेकर अभी तक कई बातें की गई है। इन दोनों के कथित प्रेम संबंधों की अफवाह तब चर्चा में थी और बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे। विनोद मेहरा अपने जमाने के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। उनके आकस्मिक निधन ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रशंसकों और दोस्तों को पूरी तरह से सदमे में डाल दिया था। विनोद मेहरा और रेखा के बीच संबंध को लेकर हाल ही में पहली बार विनोद मेहरा की पत्नी किरण मेहरा ने खुलकर बात की और बताया कि रेखा कैसे अंत तक विनोद मेहरा के जीवन में साथ रही।

विनोद मेहरा ने बताया था सब कुछविनोद मेहरा की पत्नी किरण मेहरा ने कहा कि उन्होंने मेरे बिना पूछे ही अपने बारे में सब कुछ बता दिया था। मैं उनकी निजता का सम्मान करती थी, जब कोई अपने बारे में सब कुछ खुद ही बता रहा है तो क्यों उसकी तह में जाना है।ऐसी भी कहा जाता है कि रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की थी। वे अपने ससुराल भी गई थी लेकिन उनकी सास ने रेखा को चप्पल मारने के लिए निकाल ली थी। रेखा की जिंदगी पर किताब लिखने वाले लेखक यासीर उस्मान ने ‘रेखा : एन अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया है। रेखा के हवाले से किताब में लिखा है कि जब विनोद मेहरा से शादी करके वे उनके घर गई थीं तो सास ने उन्हें घर के अंदर तक नहीं आने दिया था। सास के व्यवहार से रेखा दुखी हो गई थी और आखिरकार विनोद मेहरा ने भी उन्हें अपने घर से जाने को कह दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here