गांव के कोटवारों/चौकीदारों को नियमित कर उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने, उन्हें कलेक्टर दर से मानदेय देने और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने सहित वर्षों से लंबित मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने रविवार को सर्किट हाउस पहुँचकर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एंव बालाघाट विधायक गौरी शंकर बिसेन से मुलाकत की, वही उन्होंने उनकी वर्षो से लम्बित मांगे पूरी कराने की गुहार लगाई।
इस दौरान कोटवार संघ तहसील अध्यक्ष प्रकाश वासनिक ने आयोग अध्यक्ष को बताया कि अपनी मांगों को लेकर संघ द्वारा कई बार आवेदन निवेदन किए गए हैं कई बार ज्ञापन के माध्यम से अपनी इन मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई है बावजूद इसके भी प्रदेश शासन द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिन्होंने जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई, जिस पर आयोग अध्यक्ष द्वारा उनकी इन मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लोमाष बिसेन,मध्य प्रदेश कोटवार संघ जिला इकाई तहसील अध्यक्ष प्रकाश वासनिक, उपाध्यक्ष श्री राहुल, मीडिया प्रभारी मिथुन गजभिए, संगठन के संरक्षक नरेश मेश्राम, वेंकट गोंडाने ,भीमराव बागड़ा, यादोराव रंगारे ,सिद्धार्थ वासनिक, पूरनलाल खोबरागडे, मोहनलाल दशमेर, सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।