WTC 2023 फाइनल में जब विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे तो कई रिकॉर्ड उनके इंतजार में होंगे। एक तो गुरु राहुल द्रविड़ का ही महारिकॉर्ड है, जिसे कोहली तोड़ सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की मौजूदगी वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण कदम-कदम पर परीक्षा लेंगे, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली को रोकना आसान नहीं होगा। आइए देखते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड दांव पर लगे होंगे…
विराट कोहली ने अब तक 108 टेस्ट में 8416 रन बनाए हैं। यदि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में 125 रन बनाने में सफल रहता है, तो वह वेस्ट इंडीज के पूर्व महान और अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स के 8540 टेस्ट रन के टैली को पार कर जाएंगे।
इतना ही नहीं उनके पास पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट रनों को भी पार करने का शानदार मौका होगा। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन हैं। कोहली को अपने पूर्व साथी से आगे निकलने के लिए 171 रन बनाने होंगे।