विराट कोहली के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 100वें टेस्ट के लिए स्टेडियम में 50% दर्शकों की मिली इजाजत

0

विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। BCCI ने मोहाली टेस्ट के लिए दर्शकों की मौजदूगी की इजाजत दे दी है। इससे पहले कोरोना संक्रमण और चुनावोंकी वजह से स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई थी। लेकिन ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच है और उनके प्रशंसकों का भारी दबाव था कि उन्हें इस ऐतिहासिक मैच को देखने का मौका मिलना चाहिए। वैसे भी इससे पहले धर्मशाला में हुए दोनों टी20 मैचों में दर्शकों को आने की इजाजत थी। इसे देखते हुए BCCI ने कहा कि वो दर्शकों की मौजूदगी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगी। राज्य सरकार के इससे जुड़े जो भी दिशा-निर्देश होंगे, बोर्ड उसका पालन करेगी। यानी अब स्टेडियम में 50 फीसदी क्षमता तक दर्शकों को आने की इजाजत होगी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बोर्ड सचिव जय शाह के हवाले से बताया कि राज्य क्रिकेट संघ, इस मामले में पंजाब क्रिकेट संघ, ने दर्शकों को आने पर सहमति भरी है। शाह ने कहा, “भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टेस्ट बंद दरवाजों के पीछे नहीं होगा। राज्य क्रिकेट संघ की ओर से दर्शकों को इजाजत देने का फैसला लिया गया है। मैंने PCA अधिकारियों से बात की है और उन्होंने पुष्टि की है कि प्रशंसक विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की ऐतिहासिक उपलब्धि के गवाह बन सकेंगे

BCCI के फैसले का हुआ था विरोध

इससे पहले 27 फरवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐलान किया था कि मोहाली टेस्ट के लिए दर्शकों को इजाजत नहीं मिलेगी। तब PCA ने बताया था कि कोरोना के खतरे को देखते हुए भारतीय बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को इजाजत नहीं मिलेगी। हालांकि, बेंगलुरू में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों को इजाजत दी जा रही थी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोर्ड के इस फैसले की जमकर आलोचना की। अब बोर्ड ने अपने फैसले को पलट दिया है और बड़ी संख्या में दर्शक विरोट कोहली को अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए देख सकेंगे।

आपको बता दें कि मोहाली में शुक्रवार 4 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उम्मीद है कि कोहली इस मैच में अपना 71वां शतक का इंतजार भी खत्म करना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here