विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बाहर चल रहे हैं। उन्होंने खुद बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया था। उस समय बीसीसीआई ने कहा था कि उनके फैसले का सम्मान हो चाहिए। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा कर दिया है कि आखिर वह क्यों इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं।
एबी डिविलियर्स ने बताया कि विराट अपने परिवार के साथ हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं। बस वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वह इसी वजह से अनुष्का व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ हैं और उन्हें अपना पूरा समय दे रहे हैं।
एबी डिविलियर्स का खुलासा
एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। यह बात सच है। वह परिवार पर ही अपना ध्यान देना चाहते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मेरा यह अनुमान है कि हम सभी में ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार ही होता है। ऐसे में आप कैसे विराट को जज कर सकते हैं कि उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेलना नहीं चुना।
मां के स्वस्थ की खबर थी फेक
एबी डिविलियर्स ने यह भी बताया कि उनकी विराट और अनुष्का से टेस्क्ट पर बात हुई थी। विराट की मां को लेकर भी फेक खबर आई थी। विराट के भाई ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।