तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में सोमवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फैक्ट्री शिवकाशी इलाके के थाइयिलपट्टी में थी। सूत्रों के मुताबिक, यहां अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था। उसी वक्त धमाका हो गया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां इन लोगों को सीरियस बर्न इंजरी बताई गई है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर पुलिस और अन्य एजेंसियां पहुंच गई हैं। फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के करीब पांच घरों में आग भी लग गई।
