विवाह के लिए नाबालिग को बेचने वाली दो महिलाओं को पांच साल कठोर कारावास

0

विवाह के लिए नाबालिग का अपहरण कर उसे राजस्थान ले जाकर बेचने वाली दो महिला आरोपितों को विशेष न्यायालय ने पांच-पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई।19 जुलाई 2015 को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी कहीं चली गई है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस नाबालिग तक पहुंच गई।

उसने पुलिस को बताया कि आरोपिता कमलाबाई और पूजाबाई उसकी सहमति के बगैर उसका विवाह कराने के लिए उसे जबरन राजस्थान लेकर गई थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया। विशेष न्यायाधीश नीलम शुक्ला ने प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए आरोपित कमलाबाई और पूजाबाई को पांच-पांच साल कठोर कारावास और दो-दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

लिटरबीन में बायो मेडिकल वेस्ट मिलने की शिकायत

शहर की सड़कों किनारे निगम ने राहगीरों की सुविधा के लिए लिटर बीन लगाए है लेकिन इनमें कई लोग अपने प्रतिष्ठान व घरों का कचरा भी डाल देते है। ऐसे संस्थानों व लोगों पर निगम द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। स्कीम नंबर 54 में लगे लिटरबीन में पिछले कई दिनों से बायो मेडिकल वेस्ट मिलने की शिकायत निगम के अफसरों को मिल रही थीं। इस पर सीएसआई राम मनोहर गौसर ने अपनी टीम के सदस्यों को लिटर बीन में मेडिकल वेस्ट डालने वाले की निगरानी के निर्देश दिए। निगम के कर्मचारियों की जांच में यह आया कि इस क्षेत्र में डा प्रमोद जैन इंटीग्रेटेड क्लीनिक के कर्मचारी ही लिटर बीन में मेडिकल वेस्ट डाल रहे है। निगम की टीम ने मेडिकल वेस्ट डालते कर्मचारियों को मौके पर पकड़ा और क्लिनिक संचालक पर 21 हजार रुपये का स्पाट फाइन किया।

सामान सहित नकदी चोरी

दुकान से अज्ञात बदमाश सामान सहित नकदी चुरा ले गए।राऊ थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी शब्बीर हसन निवासी हैदरी टाउनशीप बिजलपुर है।अज्ञात बदमाश फरियादी की दुकान परफेक्ट स्टील ट्रेडर्स राऊ इंडस्ट्रीयल एरिया से 28 मार्च की रात सामान, पाइप के टुकड़े व ड्राज में रखे सात हजार रुपये नकद चुरा ले गए।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here