विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन का हुआ आयोजन

0

नगर के वार्ड नंबर 5 बगीचे के पीछे स्थित मनोकामना पूर्ति भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में 17 सितंबर को मंदिर समिति के तत्वावधान में सृष्टि रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजन अर्चन कर अभिषेक किया गया। तत्पश्चात हवन पूजन कर महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद ग्रहण किया। जिसमे समिति सदस्यों ने बताया कि पूर्वजों के समय से विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है और इस वर्ष भी किया गया है। जिसमें मंदिर में भगवान श्री विश्वकर्मा का अभिषेक कर विधि विधान से पूजन अर्चन कर हवन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा कर सृष्टि रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here