विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन , जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए, जहां जागरूकता रैली निकालकर विश्व एड्स दिवस मनाया गया एवं स्थानीय नगर पालिका के सभाहाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स को लेकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे द्वारा बताया गया कि निश्चित ही आज जागरूकता से एड्स पर नियंत्रण पाया जा रहा है, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार से प्रतिवर्ष संख्या बढ़ रही है पर उस चैन को आज रोकने में स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिली है, और लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स को बढ़ने से रोकने के लिए ही कार्य किया जा रहा है
आपको बता दे कि 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रविवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश चन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जागरूकता रैली सुनिश्चित की गई। रैली का शुभारंभ न्यायाधीश श्री थपलियाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। रैली में शामिल नर्सिंग स्टाॅफ व छात्राएं एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा बैनर एवं नारों के माध्यम से एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश रविन्द्र कुशवाहा, अपर सत्र न्यायाधीश अमर कुमार शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आसिफ अब्दुल्लाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे, व्यवहार न्यायाधीष श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति बालाघाट अन्य चिकित्सकगण एवं डिफेंस काउंसिल उपस्थित रहें।

रंगोली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश

1 दिसंबर को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली निकाल कर शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं गलियों का भ्रमण करते हुए एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया, तो वहीं दोपहर नगर पालिका के सभाहाल एवं परिसर में रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया

पलायन से भी बढ़ा है जिले में ग्राफ

चर्चा के दौरान जिला चिकित्सालय के टीवी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जहां एक और जिले में एड्स के मरीज की संख्या बढ़ी है तो वहीं इसका एक प्रमुख कारण आज जिले से पलायन कर वापस आने वाले लोगों द्वारा भी इसका ग्राफ बढ़ाया गया है और इस कारण भी जिले में एड्स का ग्राफ बढ़ते जा रहा है जिसकी चैन को भी तोड़ने के लिए विभाग द्वारा निरंतर आने वाले मजदूर एवं लोगों की जांच की जा रही है और उनके टेस्ट लगाए जा रहे हैं

कोई नहीं करवाता था एड्स का टेस्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पांडे द्वारा बताया गया कि आज कहीं ना कहीं लोगों में थोड़ी जागरूकता आई है, किंतु पहले कोई भी एड्स की जांच नहीं करवाते थे एवं उसके बाद विभाग द्वारा प्रसव के समय माता-पिता का एचआईवी टेस्ट करना कंपलसरी कर दिया गया जिसके बाद से ही जिले में मरीजों की संख्या स्पष्ट हो पाई है, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आज एचआईवी पर बड़ी सफलता मिली है और पहले जिस प्रकार से माता का प्रसव होने के बाद यदि माता पॉजिटिव होने पर बेटा भी पॉजिटिव होता था, उस चैन को अब तोड़ दिया गया है एवं अब बच्चा माता के साथ पॉजिटिव नहीं होता है जिस पर स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी उपलब्धि मिली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here