राष्ट्रमण्डल खेलों में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड अभिषेक ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना होगा। अभिषेक ने कहा कि सभी खिलाड़ी अभ्यास के साथ ही आगामी टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन कर विश्व कप की तैयारी करेंगे। इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि हम सभी अपनी कमियों को दूर करते हुए सुधार करना चाहते हैं। जिससे अगले साल होने वाले विश्व कप में पूरी ताकत से उतरा जा सके। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में सही मैचों में खेला था। अभिषेक ने कहा, ‘‘ इतने बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करना मेरे लिए यादगार अनुभव रहा। इस टूर्नामेंट के दौरान मुझे अपने खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला और पता चला कि किन क्षेत्रों में मुझे और सुधार करने की जरूरत है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरी प्रतियोगिता में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि हमारा सामना कड़े प्रतिद्वंद्वियों से था। प्रत्येक मैच हमारे लिए एक चुनौती था और हमने इसका पूरी ताकत से मुकाबला किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भले हमें जीत नहीं मिली पर हमने उससे काफी कुछ सीखा। हम इन क्षेत्रों में अभ्यास के दौरान सुधार करेंगे।’’साथ ही कहा कि हमारे मुख्य कोच ग्राहम रीड ने अभ्यास सत्र से पहले ही मुझसे कहा था खेल का आनंद लो और बहुत अधिक दबाव मत बनाओ। उनकी इस सलाह से मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिली। अभिषेक ने कहा, ‘‘ मेरे साथियों और कोच ने मुझसे कहा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि यह मेरा पहला बड़ा टूर्नामेंट था। अभी कुछ क्षेत्र हैं जिनमें मुझे सुधार करने की जरूरत है।