विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा

0

17 से 30 अक्टूबर तक स्पेन के सेंटेंडर में होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारत ने अपनी टीम घोषित कर दी है। अनुपमा उपाध्याय और उन्नति हुड्डा इसमें महिला वर्ग से पदक की दावेदार रहेंगी।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में भरत राघव, पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक शंकर मुथुसामी के अलावा आयुष शेट्टी उतरेंगे। कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन साल 2018 में कांस्य पदक के साथ ही इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले अंतिम भारतीय थे।
वहीं भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘जूनियर विश्व चैंपियनशिप लंबे अंतराल के बाद हो रही है इसमें नए खिलाड़ियों के उभरने के साथ ही व्यापक चयन ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि हम मिश्रित टीम चैंपियनशिप और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक के लिए मजबूत चुनौती पेश करेंगे।’’
इस प्रतियोगिता की शुरुआत मिश्रित टीम स्पर्धा से होगी।
इसमें भारत पुरुष और महिला युगल तथा मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भी दो-दो जोड़ियां उतारेगा।
निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर के साथ अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर की नई जोड़ी पुरुष युगल में उतरेंगी।
वहीं महिला युगल में गोवा में अखिल भारतीय रैंकिंग प्रतियोगिता विजेता इशरानी बरुआ और देविका सिहाग के साथ तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here