दुनिया को टी-20 का नया चैंपियन मिल गया है। आस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर यह खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया सबसे छोटे फार्मेट का पहली बार विश्व चैंपियन बन गया और न्यूजीलैंड का पहली बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले न्यूजीलैंड 2015 और 2019 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद इस टी-20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा, लेकिन उसे दो बार आस्ट्रेलिया से और एक बार इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने छक्का लगाकर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। डेरिल मिचेल ने मार्टिन गप्टिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद हेजलवुड ने मिचेल को 11 रन पर आउट कर इस पार्टनरशिप को ब्रेक कर दिया। मार्टिन गप्टिल ने 35 गेंदों पर सामना करते हुए 28 रन बनाए और एडम जंपा की गेंद पर उनका कैच स्टोइनिस ने पकड़ा। कप्तान केन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम का तीसरा झटका ग्लेन फिलिप के रूप में लगा जब जोस हेजलवुड ने उनको 18 रन पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच करवाया। इसी ओवर में जमकर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान केन 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रन पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
स्कोर बोर्ड (आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड)
टास : आस्ट्रेलिया (गेंदबाजी)
परिणाम : आस्ट्रेलिया आठ विकेट से जीता
मैन आफ द मैच : मिशेल मार्श
मैन आफ द सीरीज : डेविड वार्नर
न्यूजीलैंड : 172/4 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
मार्टिन गुप्टिल का. स्टोइनिस बो. जांपा 28, 35, 03, 00
डेरिल मिशेल का. वेड बो. हेजलवुड 11, 08, 00, 01
केन विलियमसन का. स्मिथ बो. हेजलवुड 85, 48, 10, 03
ग्लेन फिलिप्स का. मैक्सवेल बो. हेजलवुड 18, 17, 01, 01
जेम्स नीशाम नाबाद 13, 07, 00, 01
टिम सीफर्ट नाबाद 08, 06, 01, 00
अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-3, वा-4, नोबा-1) 9
कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन
विकेट पतन : 1-28 (मिशेल, 3.5), 2-76 (गुप्टिल, 11.1), 3-144 (फिलिप्स, 17.2), 4-148 (विलियमसन, 17.5)
गेंदबाजी
मिशेल स्टार्क 4-0-60-0
जोश हेजलवुड 4-0-16-3
ग्लेन मैक्सवेल 3-0-28-0
पैट कमिंस 4-0-27-0
एडम जांपा 4-0-26-1
मिशेल मार्श 1-0-11-0
आस्ट्रेलिया : 173/2 (18.5 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
डेविड वार्नर बो. बोल्ट 53, 38, 04, 03
आरोन फिंच का. डेरिल बो. बोल्ट 05, 07, 01, 00
मिशेल मार्श नाबाद 77, 50, 06, 04
ग्लेन मैक्सवेल नाबाद 28, 18, 04, 01
अतिरिक्त : (लेबा-4, वा-6) 10
कुल : 18.5 ओवर में दो विकेट पर 173 रन
विकेट पतन : 1-15 (फिंच, 2.3), 2-107 (वार्नर, 12.2)
गेंदबाजी
ट्रेंट बोल्ट 4-0-18-2
टिम साउथी 3.5-0-43-0
एडम मिल्ने 4-0-30-0
ईश सोढ़ी 3-0-40-0
मिशेल सेंटनर 3-0-23-0
जेम्स नीशाम 1-0-15-0
आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।










































