गणेश विसर्जन का दौर ११ सितंबर को भी जारी रहा। भक्तों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को झूमते नाचते नहर व कबीर घाट में विसर्जित किया। इस दौरान डीजे की धुन पर भक्तों के पैर खूब थिरके साथ ही शोभायात्रा ने नगर के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण किया। गौरतलब है कि ९ सितंबर से शुरू हुआ विसर्जन का दौर ११ सितंबर तक चला। दस दिवसीय इस पर्व के दौरान भक्तों ने अपने अपने घरों में भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की वही नगर में सार्वजनिक पंडालों में भी इस पर्व की काफी धूम रही। इस दौरान सार्वजनिक पंडालों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वही हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा रखा गया जिसमें नगर सहित क्षेत्रवासियों ने भी शिरकत की और पुण्य लाभ अर्जित किया।