वृक्षारोपण में लगी आग दमकल ने पाया काबू

0

नगर के वार्ड नंबर 8 चंदोरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने स्थित वन विभाग के वृक्षारोपण में 19 मई की दोपहर में अचानक आग लग गई। जिस पर वन विभाग के द्वारा नगरपालिका के दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसमें बताया जा रहा है कि विद्युत लाइन के शॉर्ट सर्किट के कारण वृक्षारोपण में आग लगी थी जिसे समय रहते शांत कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है ऐसे में हल्की सी चिंगारी भी आगजनी की घटना कारित करने में सक्षम होती है। ऐसा ही कुछ नगर के वार्ड नंबर 8 चंदोरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र वारासिवनी कार्यालय के वृक्षारोपण में आगजनी की घटना घटित हो गई। यह घटना दोपहर 2 बजे अचानक घटित हुई जिसकी सूचना सैटेलाइट से तत्काल भोपाल को प्राप्त होते ही वारासिवनी कार्यालय पर अलर्ट पहुंचा तो तत्काल उक्त क्षेत्र के प्रभारी पवन पटेल और भवानी बिसेन वन हमले के साथ मौके पर रवाना हुए। जहां नगरवासियों के सहयोग से वन विभाग ने आग पर काबू पाने का पर्याप्त प्रयास किया परंतु सूखी घास और सूखे पत्तों के कारण यह आग में धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करना प्रारंभ किया। जिस पर वन विभाग के द्वारा तत्काल नगर पालिका वारासिवनी को सूचना कर फायर ब्रिगेड मंगवाई गई उक्त दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और जल्द ही पूरी आग को शांत कर दिया गया। इस दौरान देखने में आया कि आग की लपटों के कारण मौके पर हरे-भरे वृक्ष मुरझा गए थे जिस पर वन विभाग के द्वारा वृक्षों के बचाव के लिए जरूरी कार्य भी किया गया। यह आग दोपहर 2 बजे लगी थी जिस पर 3:45 बजे काबू पा लिया गया इस दौरान वन विभाग नगरवासी और नगर पालिका के द्वारा पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी के रूप में अपना परिचय दिया गया। यदि यह आग फैल जाती तो पूरे वृक्षारोपण को अपनी चपेट में ले सकती थी और इस दौरान मौके पर वन विभाग द्वारा बनाई गई झोपड़ियां भी जलकर राख हो सकती थी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ समय रहते वन विभाग के द्वारा फायर ब्रिगेड और नगर वासियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। इसमें आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जो वृक्षारोपण के ऊपर से विद्युत विभाग की 32 केवी की विद्युत लाइन गई हुई है जिसमें माइनर शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण सूखी घास में आग पकड़ ली थी। इस दौरान प्रभारी पवन पटले बीटगार्ड भवानी बिसेन नगर पालिका फायर ब्रिगेड अधिकारी कर्मचारी सहित अभिषेक सुराना सिकंदर मिश्रा सहित अन्य नगरवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here