वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही धवन बनाएंगे रिकार्ड

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन शुक्रवार को मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम करेंगे। धवन इस मैच में कदम रखते ही इस साल टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सातवें कप्तान होंगे। इस प्रकार भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा कप्तान बनाने वाली श्रीलंका टीम के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ जाएगी।
इसके बाद अगर कोई अन्य कप्तान बनता है वह भारतीय टीम का इस साल में आठवां कप्तान होगा और श्रीलंकाई टीम का रिकार्ड टूट जाएगा। क्रिकेट इतिहास में किसी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 7 कप्तान का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही नाम है, जो उसने साल 2017 में बनाया था। इससे पहले अगर बात की जाये तो जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमों ने अबतमक एक साल में 6-6 कप्तान उतारे हैं।
एक साल में सबसे ज्यादा कप्तान बनाने वाली टीमें
2022 भारत – 7
2017 श्रीलंका – 7
2001 जिम्बाब्वे – 6
2011 इंग्लैंड – 6
2021 ऑस्ट्रेलिया – 6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here