वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण को शामिल किया

0

वेस्टइंडीज ने 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे को अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच पर्थ और एडिलेड में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने चंद्रपाल के सबसे छोटे बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को शामिल किया है। (Tagenarine Chanderpaul) को चयन कमिटी ने इस सीरीज के लिए चुना है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, ‘हमारे पास पास खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप है। जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस साल बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली गयी थी जिसमें हमें दोनों में ही सफलत मिली है। टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा है। हमारे पास नए खिलाड़ी के रूप में तेजनारायण भी शामिल हैं। इस गर्मी में सेंट लूसिया में बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ टेस्ट में इस युवा बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।’ हेंस ने साथ ही कहा, ‘रोस्टन चेज की ऑलराउंडर के रूप में टीम में वापसी हुई है। हमें भारोसा है कि उनका अनुभव और कौशल टीम के लिए उपयोगी रहेगा। वहीं मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए शामर्ह ब्रूक्स को भी टीम में शामिल किया गया है।’
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है:
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रुमा बोनर, शामर्ह ब्रूक्स, तेजनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डासिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जैडेन सील्स और डेवन थॉमस, काइली मेयर्स, एंडरसन फिलिप और रैमन रीफर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here