वेस्टइंडीज ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं किया कोई बदलाव

0

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 24 मार्च से यहां होने वाले तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस सीरीज के पहले दोनो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इसी कारण टीम में बदलाव नहीं किया गया।
ऑलराउंडर काइल मेयर्स और अनकैप्ड तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप भी 13 सदस्यीय दल में बने हुए हैं। इंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने उसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया और चाहते हैं कि यह टीम तीसरे टेस्ट मैच में भी खेले। हेन्स ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को हार से बचाने वाले कप्तान क्रेग ब्रैथवेट की भी जमकर तारीफ की। हेन्स ने साथ ही कहा, हम कप्तान क्रेग ब्रैथवेट की दोनो पारियों में बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी के तरीके से भी उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी तीसरे टेस्ट में जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। हाल ही में टेस्ट मैचों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे एशेज सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान जो रूट की टीम तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करना चाहेगी। इसके अलावा इंग्लैंड ने साल 2004 के बाद से ही कैरेबियन द्वीप समूह में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है , ऐसे में वेस्टइंडीज टीम अपने अजेय रिकॉर्ड को बनाये रखने में कोई कसर नहीं रखना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here