गुरुवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष शिविर में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया जिसका एक नजारा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय और होटल मिटउन में देखने को मिला जहां लोग निर्भीक होकर कोरोना का टीका लगाते नजर आए।
नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इस विशेष शिविर में शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिका छात्रावास अधीक्षक, संविदा कर्मचारी सहित उनके परिजनों ने वैक्सीनेशन के इस कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
वैक्सीनेशन को लेकर की गई।
चर्चा के दौरान हरिओम नगर निवासी दुर्गावती चेत्रगुरु ने जहां कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य बताया तो वही निलजी शिक्षक विशाल मिश्रा ने एक उत्सव के रूप में वैक्सीन लगाने की अपील की
आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त सुधांशु वर्मा ने बताया कि अब तक उनके विभाग के लगभग 1500 शिक्षक अधीक्षक और कर्मचारी सहित उनके परिजन कोरोना वैक्सीन के टीके लग चुके हैं वहीं उन्होंने 5 और 7 जून को जिले के समस्त विकास खंडों में भी वैक्सीनेशन के विशेष शिविर लगाने की बात कही।
नगर के मिटाउन होटल में तीन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बड़े पैमाने पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले में टीके की कमी ना होने और राज्य सरकार से भरपूर मात्रा में टीके उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए आम लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है