कटंगी थाना अंतर्गत सिवनी रोड खिड़की घाट में वैगनार कार और टवेरा के बीच हुई भिड़ंत में वैगनार कार में सवार 5 लोग घायल हो गए ।16 मार्च को 11 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब वैगनार कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग ग्राम मेहराबाड़ी से ग्राम सेलवा कटंगी दुल्हन लाने जा रहे थे। सभी घायलों को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से अत्यधिक चोट लगने से दो घायल रामनाथ पिता धनुलाल पंचेश्वर 38 वर्ष और बलिराम पिता दल्लू पंचेश्वर 60 वर्ष दोनों ग्राम मेहरा बाड़ी थाना अरी जिला सिवनी निवासी को कटंगी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मार्च को ग्राम मेहराबाड़ी के कृष्ण कुमार पंचेश्वर की शादी ग्राम सेलवा मैं हुई थी वैवाहिक कार्यक्रम के चलते 15 मार्च को दुल्हन को विदा कर दिया गया था। 16 मार्च को कृष्ण कुमार पंचेश्वर के परिवार और रिश्तेदार दुल्हन को लाने के लिए वैगनार कार में सेलवा जा रहे थे। कार में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे यह वैगनार कार जब मेहराबाड़ी से कटंगी आ रही थी तभी खिड़की घाट में कटंगी ओर से आ रही टवेरा और वैगनार आपस में टकरा गए इस दुर्घटना में वैगनार कार में सवार 5 लोग घायल हो गए । यह सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची
108 एंबुलेंस से सभी पांच घायल रामनाथ पंचेश्वर 38 वर्ष बलिराम पंचेश्वर 60 वर्ष विशाल पंचेश्वर 18 वर्ष गेंदलाल तामेश्वर 65 वर्ष और राजू तामेश्वर 30 वर्ष को कटंगी के अस्पताल में लाकर भर्ती किए जहां से बेहतर उपचार हेतु अधिक चोट लगने से घायल रामनाथ पंचेश्वर और बलिराम पंचेश्वर को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।