बालाघाट नगर के लिए जीवनदायिनी मां वैनगंगा की महाआरती का आयोजन जिला तैराकी संघ द्वारा बजरंग घाट में शनिवार की शाम को किया गया, जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर महाआरती की तथा मां वैनगंगा को स्वच्छ रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने का संकल्प लिया गया। इस दौरान 108 दिपो से महाआरती की गई।
महाआरती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि मां वैनगंगा हमारे जिले के लिए वरदान है। मां गंगा और मां नर्मदा के तर्ज पर मां वैनगंगा बालाघाट जो कि सिवनी जिले से इसका उद्गम है और सुदूर महाराष्ट्र में इसका बहाव है। ऐसी जीवनदायिनी मां वैनगंगा नदी की आज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर एक साथ महाआरती की है।