नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत बहियाटिकुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरेरा स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों के द्वारा सावन मास के पावन अवसर पर ७ अगस्त से दो दिवसीय शिवपूजन एवं संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया जिसका समापन ८ अगस्त को हवन-पूजन एवं भंडारा रूपी महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया जायेगा। सावन मास के ५ वें सोमवार को मरेरा के कावडिय़ों ने ग्राम स्थित शिव मंदिर में प्रात: पूजा अर्चना कर डीजे की धुन पर वैनगंगा नदी पोटियापाट के लिए रवाना हुए और वैनगंगा नदी पहुंचकर वहां से जल लेकर शिव मंदिर मरेरा पहुंचे एवं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात दो दिवसीय शिवपूजन व अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ और ग्रामीणजनों के द्वारा अखण्ड रामायण पाठ का संगीतमय वाचन किया जा रहा है जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है एवं ८ अगस्त को दोपहर में हवन-पूजन एवं भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण कर दो दिवसीय शिवपूजन व अखण्ड रामायण पाठ का समापन किया जायेगा। मरेरा के युवाओं ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन मास के अवसर पर ७ अगस्त को ग्राम मरेरा से कावड़ यात्रा निकाली गई और बम-बम भोलेनाथ के जयकारों के नारों के साथ कावडि़एं १२ किमी. पैदल चलकर वैनगंगा नदी पुटियापाट घाट पहुंचे जहां से जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। जिसके साथ ही दो दिवसीय शिवपूजन व अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ है और ८ अगस्त को हवन-पूजन एवं महाप्रसादी वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया जायेगा, इस दो दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते है कि क्षेत्रीयजनों के जीवन में हमेशा खुशहाली बनाये रखे।