नगर मुख्यालय से लगभग १३ किमी. दूर वैनगंगा नदी के तट पर बसी ग्राम पंचायत धपेरा मो. में २३ जुलाई की सुबह १० बजे अचानक वैनगंगा नदी में बाढ़ आने से नदी किनारे पुल के समीप बसे तीन परिवार के ग्रामीणजन फंस गये थे क्योंकि जिस रास्ते से वे आना-जाना करते थे उस मार्ग का कटाव हो रहा था और मार्ग कट जाने से वे एक ही स्थान पर फंसे रह सकते थे। जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणजनों ने पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार लालबर्रा को सूचना दी की धपेरा मो. के तीन परिवार बाढ़ के फंस सकते थे जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। जिसके बाद तहसीलदार संजयसिंह बारस्कर, थाना प्रभारी हेमंत नायक एवं एसडीआरएफ बालाघाट की टीम एवं पुलिसकर्मी धपेरा मो. वैनगंगा नदी किनारे पहुंचे और होमगार्ड एवं एसडीआरएफ टीम की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन परिवार के १९ लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और शेष ४ लोग अपने पालतू पशुओं की देखरेख के लिए वही पर रूक गये है। जबकि प्रशासन के द्वारा जो ४ लोग अपने मकान एवं मवेशियों के देख-रेख के लिए रूके है उन्हे भी वह से निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की समझाईश दी गई परन्तु वे नही माने। साथ ही जिन १९ लोगों को रेस्क्यू आपरेशन कर निकाला गया है उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था मोहगांव ध. में की गई है। वहीं गत ३-४ दिनों से लालबर्रा क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है और भीमगढ़ बांध के ५ गेट को खोल दिया गया है। जिसके कारण वैनगंगा नदी में बाढ़ आ चुका है और नदी किनारे के ग्राम के ग्रामीणजनों को अलर्ट रहने कहा गया है। साथ ही वैनगंगा नदी में जल का स्तर बढ़ते ही जा रहा है। आपको बता दें कि सावन माह की शुरुआत होते ही सोमवार सुबह से शुरू हुई वर्षा की अनवरत झड़ी ने लोगों को आफत में डाल दिया है और तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है एवं कई गावों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। इस जोरदार बारिश के कारण जीवन दायिनी वैनगंगा नदी समेत अन्य नदियों व नालों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वैनगंगा नदी का जल स्तर लगातार बढऩे पर छपारा (बंडोल) स्थित संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के पांच गेट (सात मीटर) दोपहर १२ बजे खोल दिये गये हैं और प्राप्त जानकारी अनुसार बांध से प्रति सेकंड ३५ हजार घन फिट पानी छोड़ा गया है जिसकी वजह से वैनगंगा नदी के तट पर बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है और कुछ गांव डुबने की जानकारी मिल रही है। वहीं प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू आपरेशन कर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। इसी तरह से ग्राम पंचायत धपेरा मो. में भी वैनगंगा नदी में बने संजय सरोवर बांध से पानी छोडऩे से नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले गांव एवं जिला प्रशासन को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया था। भीमगढ़ बांध से छोड़ा गया पानी देर रात बालाघाट जिला पहुंचेगा। जिससे वहां नदी का जल स्तर बढऩे से किनारे बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और क्षेत्र में हुई बारिश व भीमगढ़ बांध से छोड़े गये पानी के कारण वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ते ही जा रहा है। वहीं धपेरा मो. के तीन परिवार वैनगंगा नदी समीप मकान बनाकर रहते है जो वैनगंगा नदी में आई बाढ़ में फंस गये थे जिन्हे प्रशासन के द्वारा रेक्स्यू आपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है और वैनगंगा नदी के समीपस्थ ग्रामों के ग्रामीणजनों को अलर्ट रहने कहा गया है।
दूरभाष पर चर्चा में तहसीलदार संजय बारस्कर ने बताया कि भीमगढ़ बांध के ५ गेट खोले जाने से वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिससे धपेरा मो. के वैनगंगा नदी के तट पर बसे तीन परिवार के लोग बाढ में फंस गये थे जिन्हे होमगार्ड एवं एमडीआरएफ टीम की सहायता से रेक्स्यू आपरेशन चलाकर १९ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है एवं ४ लोग मवेशियों की देख-रेख के लिए रूक गये है जिन्हे बाहर आने के लिए समझाईश दी गई परन्तु वे नही माने।