नगर में मादक पदार्थ की तस्करी के चलते कोतवाली पुलिस ने वैनगंगा नदी के छोटे पुलिया के पास डेंजर रोड पर एक युवक को 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई 21 अक्टूबर को 3:00 बजे की। गिरफ्तार युवक राजा उर्फ योगेश पिता सकील कुसले 32 वर्ष वार्ड नंबर 4 शांति नगर बालाघाट निवासी है जिसके पास से जप्त गांजे की कीमत करीब 15000रुपये बताई गई है। इस युवक से गांजा खरीदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 21 अक्टूबर को मुखबिर जरिये सूचना मिली कि वैनगंगा नदी के छोटे पुल के पास डेंजर रोड पर एक व्यक्ति जो हल्के नीले रंग का जींस पैंट तथा सफेद रंग की फुल आस्तीन की टीशर्ट पहने हैं वह अपने हाथ में नीले रंग का प्लास्टिक का थैला लिए हये है। थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा है और यह व्यक्ति गांजा को विक्रय करने की फिराक में लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर 3:00 बजे करीब नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा के निर्देशन और नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विकास सिह ने अपने स्टाफ के साथ वैनगंगा नदी के छोटे पुल किनारे डेंजर रोड पर घेराबंदी की। इस दौरान वहां पर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने अपना नाम राजा उर्फ योगेश कुसले वार्ड नंबर 4 शांति नगर बालाघाट निवासी बताया जिसकी तलाशी लेने पर थैले में मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका तोल करने पर यह मादक पदार्थ 1 किलो 200 ग्राम पाया गया। राजा उर्फ योगेश कुसले इस मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखा हुआ था और वह बेचने की फिराक में था। मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से रखने के आरोप में राजा उर्फ योगेश को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जिसे इस गांजा की खरीदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब गांजा की कीमत 15000 रुपए बताई गई है।
ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है- निरीक्षक कमल सिंह गहलोत
नगर निरीक्षक कमल जी गहलोत ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पहले नशीली गोलियां पकड़ी थी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। आज पुनः मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से गांजा विक्रय करते हुए एक युवक को पकड़े उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी राजा उर्फ योगेश पिता सकील कुसले 32 वर्ष वार्ड नंबर 4 शांति नगर बालाघाट का रहने वाला है जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जब गांजे की मार्केट वैल्यू 15000 रुपये है इस आरोपी से गांजा खरीदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।