वैनगंगा नदी के छोटे पुल से मोटरसाइकिल सहित गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक भुनेश पिता भीमाराम बडोले 24 उकवा थाना रूपझर निवासी है। जिसकी लाश बैनगंगा नदी से बरामद की गई। 1 जनवरी को 3 बजे यह घटना उस समय हुई जब यह युवक अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल में डेंजर रोड होते हुए वैनगंगा नदी पहुंचा और मोटरसाइकिल से वैनगंगा नदी छोटे पुलिया से पार हो रहा था। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस युवक की लाश बरामद की और पंचनामा करवाई पश्चात पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुनेश के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। बताया गया है कि भुनेश एमएससी किया हुआ है। जिसका पिता उकवा सोसाइटी में सेल्समैन है किंतु पैरालिसिस होने से उनकी जगह भुनेश सेल्समैन का काम कर रहा था। और जिसका एक रूम बूढ़ी बालाघाट में है और वह बालाघाट आते जाते रहता था। 1 जनवरी को भुनेश बस से बालाघाट आया था और बूढ़ी बालाघाट में किराए से रहने वाले दोस्त ऋषभ तिवारी बैहर निवासी की मोटरसाइकिल CG 09 JK5807 से घूमने निकला जो ,अपने अन्य दोस्त रॉबिन शेंडे के साथ मोटरसाइकिल में घूमते हुए डेंजर रोड से वैनगंगा नदी के छोटे पुल पहुंचे और छोटे पुल से मोटरसाइकिल निकाल रहा था। उस समय वहां पर मजदूर लोग पुलिया के ऊपर मिट्टी रख रहे थे। मिट्टी पुलिया के ऊपर फैली हुई थी। मुनेश को उसके दोस्त रॉबिनशेंडे ने समझा कि मोटरसाइकिल नहीं निकलती यहां से रास्ता नहीं है वहा काम कर रहे मजदूरों ने भी भुनेश को समझाये थे किंतु भुनेश ने किसी की नहीं सुनी और मोटरसाइकिल छोटे फूल से निकालने लगा ।रॉबिन मोटरसाइकिल से उतर गया था और पैदल जा रहा था। भुनेश मोटरसाइकिल लेकर छोटे पुल से आगे बढ़ा तभी वह वहां फैली मिट्टी से असंतुलित होकर भुनेश मोटरसाइकिल सहित नदी में गिर गया। इस घटना को देख उसके साथी रॉबिंस अन्य लोगों ने 100डायल को सूचना दिए पुलिस कर्मचारी पहुंचे ।खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा होमगार्ड के तैराक गोताखोर मौके पर पहुंचे जिन्होंने भारी मशक्कत के बाद मुनेश की लाश नदी में खोज कर बाहर निकाले वही मोटरसाइकिल भी बाहर निकाली गई ।।इस घटना की सूचना राहुल गिरी नामक युवक ने मृतक मुनेश के घर में दी जहां से उसका छोटा भाई आशुतोष अपने दोस्तों के साथ वैनगंगा नदी पहुंचा। कोतवाली के उपनिरीक्षक अमित सारस्वत ने मृतक युवक मुनेश की की लाश पंचनामा करवाई पश्चात जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है
पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने से भुनेश नदी में गिर गया- उपनिरीक्षक अमित सारस्वत
कोतवाली के उपनिरीक्षक अमित सारस्वत ने बताया कि मुनेश बडोले अपनी मोटरसाइकिल CG 09 JK 5807 पर छोटी पुलिया पार कर रहे थे। पुलिया पार करते समय संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सहित नदी में गिर गए। जिनकी लाश काफी तलाश करने के बाद बाहर निकाली गई। यह घटना लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से हुई है।
मुनेश को छोटे पुल से जाने से मना किया था – दोस्त रॉबिन शेंडे
रोबिन शेंडे ने बताया कि वह भुनेश के साथ मोटरसाइकिल में डेंजर रोड होते हुए छोटे पुल पर आए थे मैंने भुनेश को छोटे पुल से रास्ता नहीं है कह कर जाने से मना किया था किंतु वह नहीं माना मैं मोटरसाइकिल से उतर गया था और भुनेश आगे बढ़ गया और वह मोटरसाइकिल सहित नदी में गिर गया