हर पुल की एक आयु होती है और उस पुल का समय-समय पर टेस्ट हो और आवश्यक कार्य किया जाता रहे तो उस पुल की आयु बढ़ते रहती है। हम बात कर रहे हैं सिवनी तुमसर मार्ग पर बालाघाट से गर्रा के बीच स्थित वैनगंगा नदी के बड़े पुल की। यह पुल देखने में ठीक-ठाक ही लग रहा है लेकिन यह भी बता दे कि वैनगंगा नदी के बड़े पुल ने 44 वर्ष की आयु पूरी कर ली है ऐसे में संबंधित विभाग द्वारा इस पुल का टेस्ट कराने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि यह पुल और कई वर्षों तक अपनी सेवा दे सके।
आपको बताये कि वैनगंगा नदी का बड़ा पुल आवागमन के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है, इस मार्ग से चौबीसों घंटे आवागमन लगातार होते रहता है। इस पुल के ऊपर जो छोटी-छोटी कमियां रहती है उस पर तो विभाग द्वारा ध्यान देकर ठीक करवाया जाता है लेकिन इस पुल में कोई खामी तो नहीं आयी है, इस ओर भी ध्यान दिए जाने की अपेक्षा नगर के जागरूक लोगों द्वारा जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह पुल वर्ष 1978 के आसपास बनाया गया था तब से लेकर अभी तक यह पुल ऊपरी दृष्टि से बिल्कुल ठीक स्थिति में है। सिर्फ पुल के ऊपर कुछ जगह गड्ढे हो चुके हैं उन गड्ढों को ठीक किए जाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है ताकि उन गड्ढों के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
बाईट – पप्पू सोनकर स्थानीय निवासी
वहीं इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक दीपक आड़े ने बताया कि यह सड़क एमपीआरडीसी में आती है जबकि इस पुल को ब्रिज कारपोरेशन द्वारा बनाया गया था। वैनगंगा नदी का बड़ा पुल वर्ष 1978 के आसपास बनाया गया है पुल की उम्र मिनिमम 50 वर्ष की रहती है वर्तमान की स्थिति में यह पुल ठीक स्थिति में है, फिर भी टेस्ट होने पर ही पता चलता है कि पूल अंदरूनी स्तर पर कितना फिट है। इस पुल का टेस्ट होने वाला है इसके लिए पत्र लिख दिया गया है जल्द ही वैनगंगा नदी के बड़े पुल का टेस्ट होगा।