वैनगंगा नदी में डूबने से एक महिला की मौत

0

बालाघाट नगर समीप वैनगंगा नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई मृतिका शिवानी कुमारी पति किशन यादव 22 वर्ष मोती नगर बालाघाट निवासी है 11 मार्च को 4 बजे यह घटना उस समय हुई जब यह महिला अपने पति के साथ बैनगंगा नदी में नहाने आई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी थाना और कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर मृतिका का शिवानी कुमारी यादव की लाश बरामद की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी का पति किशन यादव एमआर है जो मूल रूप से बिहार राज्य के लखीसराय जिले आने वाले रसूलपुर के रहने वाले हैं जो 12 वर्षों से मोती नगर बालाघाट में अपने परिवार के साथ रहते हैं 4 वर्ष पूर्व किशन यादव की शादी शिवानी कुमारी के साथ हुई थी।

11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर शिवानी उपवास थी 4 बजे करीब शिवानी अपने पति किशन यादव के साथ मोटरसाइकिल में वैनगंगा नदी पहुंचे थे दोनों पति पत्नी वेनगंगा नदी के उस पार कर ग्राम गर्रा के तरफ गए थे। किशन यादव नदी में नहाने उतरा उस समय शिवानी नदी किनारे नदी में ही पानी में खड़ी थी। किशन यादव तैरते हुए कुछ आगे निकल गए वहीं कुछ दूर शिवानी खड़ी थी जब किशन यादव तैरते हुए वापस लौटे तब शिवानी उसे दिखाई नहीं थी किशन यादव समझा कि शिवानी सोच के लिए चली गई होगी वह नदी किनारे आया किंतु कुछ देर बाद भी शिवानी के नहीं दिखने पर उसे शंका हुई और वह नदी किनारे जहां शिवानी पानी में खड़ी थी वहां जाकर देखा पानी में शिवानी की थी जिसने उठाकर किनारे लाया शिवानी की मौत हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here