वैनगंगा नदी से बरामद अज्ञात व्यक्ति की लाश की हुई शिनाख्त

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बैनगंगा समीप वैनगंगा नदी से बरामद की गई अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान लोकेलाल पिता तुलसीराम इठुले 59 वर्ष ग्राम सावंगी थाना कटंगी निवासी के नाम से की गई। जिसकी वैनगंगा नदी में डूबने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेलाल खेती किसानी करता था जिसके परिवार में पत्नी और तीन बेटी है ।जिनमें दो बेटी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि लोकेलाल की आंख से कम दिखाई नहीं देता था और दूसरी आंख से बहुत कम दिखाई देता था। इसके अलावा उसके दांतों में दर्द बना रहता था। बताया गया है कि 22 अगस्त को खाना खाने के बाद लोके लाल अपने घर से खेत जाता हूं कहकर निकला था किंतु वह घर वापस नहीं आया परिवार वालों ने खोजबीन की है किंतु वह नही मिला जिसकी छोटी बेटी भाग्यश्री 18 वर्ष ने अपने दोनों जीजा को फोन करके बुलाई उनके द्वारा भी लोकेलाल की खोजबीन की गई किंतु वह नहीं मिला जिसके संबंध में 23 अगस्त को कटंगी थाने में गुम इंसान कायम किया गया था। 28 अगस्त को ग्रामीण थाना के बैनगंगा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद होने के संबंध में सोशल मीडिया में फोटो वायरल की गई थी जिसके आधार पर 29 अगस्त को ग्राम सांवगी के लोकेलाल के परिवार के अलावा गांव के अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने मृतक की पहचान लोकेलाल इठुले ग्राम सांवगी निवासी के नाम से की। संभावना व्यक्त की गई है कि लोकेलाल जिसे आंख में कम दिखाई देता था और दांत में दर्द बना रहता था संभवत वह इलाज करवाने के लिए बालाघाट आया हो और बालाघाट में रास्ता भटकते हुए वह वैनगंगा नदी पहुंच गया जिसकी वैनगंगा नदी में फिसलने से मौत हो गई । ग्रामीण पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक सतानन्द भारद्वाज ने पहचान पंचनामा कार्रवाई करने के बाद मृतक लोकेलाल कि लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here