लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ७ किमी. दूर लालबर्रा-समनापुर मार्ग पर स्थित वैनगंगा पोटियापाट घाट पुल के पास मोड़ाई में १९ मई को सुबह 9 बजे ९०७ वाहन व ट्रेक्टर में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़न्त हो गई जिसकी चपेट में एक मोटरसायकिल आ गई जिसमें सवार तीन लोगों में से दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक बाइक सवार व ४०७ वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें चिकित्साल रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर लालबर्रा से समनापुर की ओर जा रही थी वहीं धान से भरा ९०७ ट्रक क्रमांक एमपी ५० जी १७९९ समनापुर-तुमड़ीटोला की ओर से लालबर्रा की ओर आ रहा था जो पुल के समीप मोड़ाई में टकरा गये उसी दौरान मोटर सायकिल क्रमांक एमपी ५० एमएस ६८७१ में सवार होकर तीन व्यक्ति बोरीटोला लालबर्रा निवासी ३५ वर्षीय सुरेन्द्र बोपचे, भमोड़ी गोंगलई निवासी ४० वर्ष रविशंकर रहांगडाले व ग्राम खिर्री लालबर्रा निवासी ६२ वर्ष धनीराम राहंगडाले ग्राम ओरम्हा समनापुर जा रहे थे। जो इस घटना की चपेट में आ गये।
जिससे बाइक में सवार रविशंकर राहंगडाले व धनीराम राहंगडाले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सुरेन्द्र बोपचे व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव, कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े, लालबर्रा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं १०८ एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों व दोनों मृतकों के शव को सामुायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार का जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
इस घटना में ट्रेक्टर की ट्राली व मोटरसायकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक लगभग ३० फीट नीचे खाई में जा गिरा, घटना के बाद ट्रेक्टर चालक इंजन को लेकर फरार हो गया।










































