वैनगंगा में बढ़े जलस्तर से जल के लिये परेशान नगरवासी

0

नगर में नल जल योजना दो दिनों से बंद पड़ी हुई है जिसके कारण नगर वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसका कारण जिले की जीवनदायनी वैनगंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को बताया जा रहा है जिसके कारण वैनगंगा नदी के किनारे स्थित मोटर पंप बंद पड़ा हुआ है जहां पर कोई कर्मचारी जा नहीं पा रहा है जिससे यह समस्या बनी हुई है। नगर में 2 दिन हो गया नलजल योजना के माध्यम से पानी वितरण नहीं किया गया लोगों के घरों में जमा पानी भी खर्च हो गया है अब उन्हें दूसरे जल स्रोतों की खोज करनी पड़ रही है। वहां भी पीने योग्य पानी प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर नगर वासियों के द्वारा टैंकर भेज कर नगर के विभिन्न वार्डों में पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।

यह है स्थिति

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका वारासिवनी के द्वारा नगर में दो समय नल जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाता है। जिसका पंप हाउस वैनगंगा नदी के किनारे बजरंग घाट में स्थित है परंतु भीमगढ़ डैम मैं भारी बारिश से पानी अधिक होने के कारण वैनगंगा नदी में पानी छोड़ दिया गया है जिससे वैनगंगा नदी उफान पर चल रही है जिसने पुरानी छोटी रेलवे लाइन के पिलर को डूबा दिया था। ऐसे में नगर की नल जल व्यवस्था भी बंद हो गई है इसमें बताया जा रहा है कि 23 जुलाई को सुबह पानी दिया गया था जिसके बाद शाम को भी पानी नहीं मिला और 24 जुलाई को सुबह भी पानी नहीं मिला जिस कारण से लोग मोहल्ले के हैंड पंप पर जा रहे हैं परंतु वहां पर भी पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे वह लोग पास पड़ोस में दूसरे जल स्रोत ढूंढ रहे हैं तो वही पीने के लिए लोग केन भी खरीद रहे हैं जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है।

नगरवासी नंदराम डेकाटे ने पदमेश से चर्चा में बताया कि नगर पालिका के द्वारा नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाता है परंतु आज दूसरा दिन है हमें पानी प्राप्त नहीं हुआ है जिसके लिए हम पास पड़ोस के हैंड पंप पर पानी लेने जा रहे हैं परंतु वहां भी जंग वाला पानी निकल रहा है जो पीने योग्य नहीं है। जिसके लिए हम दूसरे किसी पहचान वाले के घर के ट्यूबवेल से पानी ला रहे हैं ऐसे में समस्या हो रही है क्योंकि आदत में बाहर से पानी लाना नहीं है इस कारण काम पर जाने वाले परिवार के सदस्यों को भी लेट हो रहा है। प्रतिदिन नल आता है पानी स्टोर करके हमारे द्वारा नहीं रखा जाता है इस कारण यह समस्या हुई है नगर पालिका को टैंकर भेज कर पीने का पानी तो देना था।

नगरवासी पिंटू वर्मा ने बताया कि पूरी गर्मी पर हम नल जल योजना के पानी के लिए परेशान रहे हैं परंतु अभी कुछ दिनों से अच्छा पानी घरों में मिल रहा था। किंतु दो दिन हो गया है पानी नल में नहीं आया इसका कारण हमें जानकारी तो नहीं है किंतु बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है हमारे मोहल्ले में हैंडपंप ठीक नहीं है जहां से पानी हम उपयोग कर सके बहुत ज्यादा समस्या है। इसके लिए नगर पालिका को ध्यान देना था कि जहां हैंड पंप या दूसरी सुविधाएं नहीं है तो टैंकर के माध्यम से पानी भेजना था परंतु वह कार्य नहीं किया है अभी हम पानी के लिए इधर-उधर जा रहे हैं।

नगर वासी हेमलता डेकाटे ने बताया कि 23 जुलाई की सुबह पानी नल के माध्यम से दिया गया था फिर शाम को पानी नहीं आया और आज भी पानी नहीं आया है बताया जा रहा है की नदी में बहुत ज्यादा पानी भर गया है इस कारण से नहीं आया है। अब हमारे द्वारा वार्ड में पहचान वाले के यहां से ट्यूबवेल से पीने का पानी ला लिया गया था जिसमें खाना बनाया गया है पीने के लिए पानी हो रहा है निस्तार के लिए पानी नहीं है। वह कहां से ले यह सोच रहे हैं स्नान करना कपड़े धुलना बर्तन धुलना सभी में पानी की आवश्यकता लगती है हम चाहते हैं। टैंकर आना चाहिए क्योंकि थोड़ा भी हमें पानी मिल गया तो हमारे काम हो जाएंगे।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि पंप हाउस जाने के रास्ते में एक नाला पड़ता है जो उफान पर था जिस कारण से कर्मचारी पंप हाउस नहीं जा पाये। 24 जुलाई के दोपहर में अपनी छट गया है 25 जुलाई को सभी को पानी वितरण कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here