व्यापार बढ़ाने रेलवे में बढ़ी संभावनाएं, दे सकते हैं सुझाव

0

कार्गो व्यापार को बढ़ाने के लिए नए सुझाव आप रेलवे को देकर लॉजिस्टिक हब बनाकर व्यापार से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। यह बातें पमरे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल शरण माथुर ने मंडल कार्यालय में वाणिज्य विभाग में फ्रेट बिजनेस से जुड़े लीज होल्डर के साथ बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि रेलवे में पासर्ल हैडलिंग के क्षेत्र में अब काफी संभावाएं है, जिसमें यदि ट्रांसपोर्टर और लीज होल्डर अपना व्यापार बढ़ाना चाहते है, तो वह रेलवे को सुझाव देकर इस क्षेत्र में नए कार्य कर सकते है। इस मौके पर माथुर ने बताया कि माल परिवहन के क्षेत्र में रेलवे एक श्रेष्ठ प्लेटफार्म है। अब व्यापारी चाहे तो प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल बनाकर भी लजिस्टिक बिजनेस के क्षेत्र में आगे आ जा सकता है। इसके साथ ही फ्रेट एग्रीगेटर बनकर भी अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। श्री माथुर ने एसएलआर में बॉक्स बनाकर रेलवे से माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए इन लोगों से नए तरीकों के साथ व्यापार में नए सुझाव मांगे है। इस अवसर पर उन्होंने मंडल से पार्सल एक्सप्रेस चलाने वीपी चलाने के साथ ही उन्हें जबलपुर की लोकल पैदावार सिंगाड़े, हरा मटर, सीताफल, गेंहू, उड़द, राहर दाल आदि को रेलवे की जल्द सस्ती और सुरक्षित सेवा का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

मंडल कार्यालय में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे, अखिलेश नायक के साथ ही रेलवे में फ्रेट बिजनेस के कार्य से जुड़े लगभग दो दर्जन व्यापारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री रंजन ने अधिकारियों तथा फ्रेट बिजनेस से जुड़े व्यवसायियों का स्वागत करते हुए आव्हान किया कि कोई भी व्यक्ति रेलवे में नए सुझाव लाकर इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित कर सकता है। इस अवसर पर व्यवसायियों ने अपने सुझाव तथामुख्यालय होने के बाद भी दो पदों पर एक अधिकारी समस्याओं से भी रेलवे अधिकारियों को अवगत कराते हुए चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here