व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर महिला के साथ की गई 60000 रुपये की धोखाधड़ी,

0

इन दिनों जिले में साइबर अपराध का दायरा अब दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है साइबर ठगों द्वारा एक के बाद एक मोबाइल एप्लीकेशन को हैक कर रहे हैं। इन दिनों जिले में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एप पर हैकर की नजर है। कुछ महीने पहले करीब 20 लोगों ने अपना टेलीग्राम अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अब वाट्सएप अकाउंट हैक होने की शिकायत भी आ रही हैं। वाट्सएप अकाउंट हैक होने का ये जिले का पहला मामला है, जिसमें एक महिला को हैकर ने उसकी सहेली का वाट्सएप अकाउंट हैक कर 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

आपको बता दें कि बालाघाट जिले में इन दिनों साइबर ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर जिले की भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई को ऐठने का काम किया जा रहा है इसके पहले साइबर ठगों द्वारा बैंक खातों की डिटेल या फिर यूपीआई पिन के माध्यम से ठगी की जाती थी किंतु इस बार फाइबर ठगों द्वारा व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर उससे मैसेज कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है ताजा मामला बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र का है।जहां एक महिला के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी की गई है जिसमें
पीड़ित महिला ने कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक खाता नंबर और नंबरों की जांच शुरू कर दी है।

नागपुर में रहती है सहेली, उसके वाट्सएप को हैक कर की ठगी-

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने का ये जिले का पहला मामला है। जिस महिला के साथ 60 हजार रुपये की ठगी हुई है, वह वारासिवनी में रहती वाली महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी सहेली नागपुर में रहती है। दो दिन पहले उसके वाट्सएप नंबर से मुझे मैसेज आया कि उसे 60 हजार रुपये की जरूरत है। मैंने उससे बैंक अकाउंट नंबर मांगा। फोन-पे से पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर डालने पर अन्य नाम प्रदर्शित हो रहा था, लेकिन मैंने इस ओर ध्यान नहीं दिया और जल्दबाजी में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब मैंने कुछ देर बाद सहेली से संपर्क कर पैसे मिलने की पुष्टि की तो सहेली ने पैसों के लिए कोई मैसेज करना नहीं बताया। सहेली ने नागपुर में नजदीकी थाने में अपना वाट्सएप अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है।

टेलीग्राम अकाउंट भी हो चुके हैं हैक-

टेलीग्राम हैक की दो दर्जन से अधिक शिकायतें
बालाघाट के साइबर नोडल शाखा में पिछले पांच महीनों में दो दर्जन से अधिक पीड़ितों ने टेलीग्राम अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है। इनमें सबसे अधिक कालेज व स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए टेलीग्राम एप का इस्तेमाल करते हैं। हैकर बड़ी ही चालाकी से टेलीग्राम अकाउंट हैक कर परिचितों के नंबरों से मैसेज भेजकर पैसों की मांग करते हैं। हालांकि, हैकर एक-दो व तीन हजार रुपये तक की मांग करके लोगों को ठग रहे हैं।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर साइबर में पदस्थ पुलिसकर्मी चांदनी शांडिल्य द्वारा दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया गया कि व्हाट्सएप हैक कर ठगी करने का यह जिले का पहला मामला है जिसमें वारासिवनी क्षेत्र की एक महिला द्वारा व्हाट्सएप है पर उनके साथ ठगी करने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवाई गई है जिसको वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन लेकर इस पर कार्रवाई की जा रही है एवं उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि अभी कुछ दिनों से साइबर ठगों द्वारा व्हाट्सएप टेलीग्राम एवं अन्य ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है जिसको लेकर आमजन किसी को भी अपना यूपीआई पिन ना बताएं एवं सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here