बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर जिला वीरांगना महिला समिति द्वारा नगर के शंकर घाट में पहुंचकर गुरुवार को मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। तो वही शाम को समिति की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से मां गंगा की आरती उतारी गई।आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला वीरांगना महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती शीला नगपुरे ने बताया कि कुंभ यात्रा में कई मातृशक्तियों ने महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया है। तो वहीं कई मात्र शक्तियां इस महा कुंभ में नहीं पहुंच पाई। इसीलिए समिति ने शंकर घाट स्थित वैन गंगा तट पर, मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर, सामूहिक रूप से आरती उतारी है।वही समिति द्वारा यह कार्यक्रम, प्रति माह किए जाने का फैसला लिया है।जिसके चलते आयोजन का यह दूसरा माह है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 20 फरवरी गुरुवार से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। आज 20 मार्च को भी वैनगंगा की आरती उताकर विधिविधान से पूजा अर्चना की गई है।जो प्रति माह जारी रहेगी। जिसमे समिति की समस्त महिलाएं प्रतिमाह शंकर घाट वैनगंगा तट पर पहुंचकर मां गंगा की सामूहिक रूप से आरती उतरेंगी।