बिहार विधानसभा में नयी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले ही आरजेडी के कई नेताओं के घर सीबीआई की रेड पड़ी है। इससे सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। अहले सुबह सीबीआई की टीम ने शक्ति परीक्षण से पहले आरजेडी से सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर अहले सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा।
सीबीआई ने आज इन दोनों नेताओं के पटना ठिकाने पर छापेमारी की है। इसके साथ ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद के मधुबनी स्थित आवास और अशफाक करीम के कटिहार स्थित ठिकानों पर भी रेड की। जांच एजेंसियों की रेड राजद के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी जारी है। इस पूरे मामले पर एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वो मानहानि का केस करेंगे। राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने अपने और अपने दल के अन्य सदस्यों के ठिकाने पर चल रही इस कारवाई पर सवाल उठाया है।
सुनील सिंह ने छापेमारी के दौरान मीडिया के सामने आकर कहा कि आज ही का दिन इस कार्रवाई के लिए क्यों चुना गया, ये सब लोग समझ रहे हैं। आज जब बिहार विधानसभा में बिहार सरकार अपना बहुमत साबित करने वाली है तब यह कारवाई सरकार को डराने के उद्देश्य से की गई है, मगर हम लोग और हमारी सरकार डरने वाली नहीं है। विदित है कि बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है आज नीतीश और तेजस्वी सरकार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है इसके पहले ही सीबीआई की रेड पड़ी है।
पवन सोनी/ईएमएस 24 अगस्त 2022
सीबीआई छापों से हमें डराने की कोशिश की जा रही है:राबड़ी देवी
बिहार में आरजेडी नेताओं के घर बुधवार की सुबह से ही सीबीआई की रेड जारी है। वहीं सीबीआई की इस छापेमारी के बाद बिहार का सियासी माहौल भी गर्म हो गया है। दरअसल आज बिहार विधानसभा में नयी सरकार के शक्ति परीक्षण होना है, उससे पहले सीबीआई की रेड को लेकर आरजेडी की ओर से आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया। सीबीआई छापेमारी पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि सीबीआई छापा से डराने की कोशिश की जा रही है, हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं है। राबड़ी देवी ने कहा कि जनता हमारा परिवार है और परिवार सब देख रहा है। यह कोई पहली बार छापेमारी नहीं हो रही है। नयी सरकार बनने से बीजेपी डर गई है। दोनो सदनों में हमलोग बहुमत हासिल करेंगे,दोनो जगह हमारा बहुमत है।