शताब्दी में दिल्ली टू भोपाल, स्वागत में स्टेशनों पर भीड़, भोपाल में ट्रैफिक डायवर्ट, शिवराज 2.0 का जलवा देखिए

0

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली से भोपाल लौटते हुए स्टेशनों पर जबरदस्त स्वागत हो रहा है। मुरैना रेलवे स्टेशन पर समर्थकों ने उनका जबरदस्त अभिवादन किया। स्टेशन पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का जबर अंदाज देखने को मिला। उन्होंने ट्रेन के गेट पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उनके पीछे उनकी पत्नी साधना सिंह भी खड़ी दिखीं। गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद वह पहली बार भोपाल वापस आ रहे हैं।


इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के किसानों के कल्याण की योजनाएं निरंतर जारी हैं। उन्हीं कामों को आगे बढ़ाना है। मुझे किसान के कल्याण का और कृषि को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने दिया, ग्रामीण विकास और खेती दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं। मन में एक ही संकल्प है कि पीएम के नेतृत्व में विगत 10 सालों से जो काम चल रहे हैं उसको तेजी से आगे बढ़ाएं। किसान और खेती NDA सरकार की प्राथमिकता है।’

दूसरी तरफ भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। पूर्व सीएम का काफिला बजरिया, भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज, संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज, तलैया काली मंदिर, लिली टॉकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा, कंट्रोल रूम, मालवीय नगर, रोशनपुरा, एपेक्स तिराहा, लिंक रोड नंबर 1, व्यापम चौराहा, 6 नंबर, सरोजिनी नायडू तिराहा, केवी, 7 नंबर से गुजरने की उम्मीद है।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जब उनका काफिला भारत टॉकीज के पास से गुजरेगा, तो यात्री प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड का उपयोग कर सकते हैं। लिंक रोड नंबर 1 पर वाहन रोशनपुरा, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए जेल रोड की ओर जा सकेंगे। बीजेपी कार्यालय कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर तिराहा से महावीर द्वार तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वाहन सुभाष स्कूल, रविशंकर रोटरी, नेशनल हॉस्पिटल, मानसरोवर से होकर जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here