
Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी लगातार चर्चा में बनी हुई है। इन दोनों को कई बार ऑन स्क्रीन रोमांस करते देखा गया है। हालांकि यह पहला कपल नहीं है, जो बिग बॉस के घर में रोमांस कर रहा है। इनसे पहले भी कई जोड़े बिग बॉस के घर में इंटीमेट होते नजर आए हैं। पवित्रा पूनिया और एजाज खान से लेकर वीना मलिक और अश्मित पटेल ने भी बिग बॉस के यहां रोमांस किया है। कुछ कपल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं। सारा खान और अली मर्चेंट ने तो इस शो में शादी भी कर ली थी, हालांकि उनकी यह शादी बहुत दिन नहीं चली। देखिए अब तक कितने लोगों ने बिग बॉस के घर में किया है रोमांस।
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
शमिता शेट्टी के साथ राकेश बापट की जोड़ी का नाम इस सूची में सबसे ताजा है। यह कपल बिग बॉस OTT के मौजूदा सीजन में लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है। इन दोनों को कई बार एक दूसरे के काफी करीब पाया गया है। दर्शकों को लग रहा है कि ये दोनों शो के दौरान ही प्यार में पड़ सकते हैं।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया

बिग बॉस 14′ में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी खूब चर्चा में रही थी। बिग बॉस के घर में ही दोनों के बीच गलत फहमी हुई थी और काफी बहस भी हुई थी। इसके बाद ये दोनों प्यार में पड़े और अभी भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। संभावना है कि आगे चलकर ये दोनों शादी भी कर सकते हैं। शो में कई बार दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे।
गौहर खान और कुशाल टंडन

राहुल महाजन और पायल रोहतगी
