बालाघाट कोतवाली क्षेत्रांगत समनापुर रोड ग्राम कुम्हारी में मोटरसाइकिल एक वृद्ध को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में वृद्ध राजू पिता चौकलाल बिसेन 60 वर्ष ग्राम गर्रा रेलवे स्टेशन रोड थाना वारासिवनी निवासी और मोटरसाइकिल सवार दुर्गेश पिता रमेश दुबे 23 वर्ष वार्ड नंबर 32 बालाघाट निवासी घायल हो गए। दोनों घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू बिसेन गांव गांव घूम कर मांगने का काम करता है ।6 दिसंबर 11 बजे करीब राजू बिसेन अपने बेटे शक्ति बिसेन के साथ गांव-गांव मांगते हुए कुम्हारी पहुंचे थे। इस समय दुर्गेश दुबे जो शराब के नशे में थे और वह मोटरसाइकिल में धापेवाडा की ओर से बालाघाट की ओर आ रहा था। तभी कुम्हारी में दुर्गेश दुबे द्वारा तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाकर राजू बिसेन को ठोस मार दिया। राजू बिसेन को ठोस करने के बाद मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित हो गई और दुर्गेश दुबे मोटरसाइकिल सहित गिर गया। इस दुर्घटना में राजू बिसेन और दुर्गेश दुबे दोनों घायल हो गए। दोनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया।