अगर शिक्षक ही शराब के नशे में रहेंगे तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।ये हमसे बेहतर आप जानते है।लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे है जो ना तो अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते है।और ना ही उन्हें बच्चो के भविष्य की फिक्र है।शायद वजह है कि शराबी शिक्षको के चलते बच्चो का भविष्य अंधकार में जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे है शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा में पदस्थ गणित के शिक्षक सुरेश भौतेकर की जिनका शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर पड़े रहने का वीडियो मंगलवार को जमकर वायरल हुआ।बताया जा रहा है की लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले रिसेवाड़ा-भिलाई मार्ग पर मंगलवार को एक पान दुकान के समीप शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा में पदस्थ गणित के शिक्षक सुरेश भौतेकर स्कूल न जाकर सड़क किनारे शराब के नशे में धुत पड़ा मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक सुरेश भौतेकर लांजी से मंगलवार को स्कूल जाने के लिए निकले थे।हालांकि वह रिसेवाड़ा तक पहुंच गए और वहां छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई मार्ग पर एक पान दुकान समीप सड़क किनारे सो गए।शिक्षक के शराब के नशे में होने के कारण उसे देखने भीड़ जमा हो गई।उसके बाद शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा के प्रभारी प्राचार्य को दूरभाष पर जानकारी देकर अवगत कराया गया।इधर शिक्षक के नशे में होने की परिजनों को सूचना मिलते ही मौकास्थल पर आकर उसे साथ में घर लेकर गए।बताया गया कि माह में यह शिक्षक कई बार स्कूल नहीं आते है और इसी तरह अवकाश पर रहते है।इससे बच्चों का कोर्स पिछड़ने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जानकारी वरिष्ठ स्तर पर दे दी गई है-गुलनाज खान
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा प्रभारी प्राचार्य गुलनाज खान ने बताया कि गणित विषय का शिक्षक सुरेश भौतेकर आज स्कूल नहीं आए है और इसकी जानकारी भी नहीं दी गई,क्यों नहीं आना हुआ।इसके लिए अनुपस्थिति लगाई है।हमें गांव के लोगों से जानकारी मिली है कि रिसेवाड़ा से भिलाई मार्ग पर एक पान दुकान के पास शराब के नशे में सोए हुए है।मैंने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ स्तर पर दे दी है।शिक्षक पर वरिष्ठ स्तर से ही कार्रवाई की जा सकेगी।










































