शिवपुरी के काेलारस में शराब के शाैकिन बीती रात मुश्किल में फंस गए। युवक चार पहिया वाहन से शराब खरीदने गया था, लेकिन पुल के ऊपर से बह रहे पानी में फंस गए। इसके अलावा बाइक सवार युवक भी बहाव में फंस गए। जब स्थानीय लाेगाें ने युवकाें काे फंसे देखा ताे जैसे-तैसे उनकाे बाहर निकाला। हालांकि युवकाें की जान ताे बच गई, लेकिन बाइक पानी में बह गई।










































