तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोथवा में एक व्यक्ति को उसके भतीजी ने हत्या करने की नियत से उसके सिर में बांस के डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 23 अक्टूबर को यह घटना शराब चोरी के विवाद को लेकर हुई ।
घायल व्यक्ति सुरेंद्र गजाम 30 वर्ष ग्राम बोथवा निवासी को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही इस व्यक्ति के भतीजे सुमित पिता भेजनलाल गजाम 29 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सुरेंद्र गजाम अपनी छोटी बेटी को उसकी मां के पास खेत लेकर जा रहा था। तालाब के पार में सुरेंद्र पहुंचा ही था तभी उसका भतीजा सुमित गजाम बास का डंडा लिए मिला और उसने अपने चाचा सुरेंद्र से शराब चुराने की बात को लेकर विवाद करते हुए सिर में बांस के डंडे से वार कर दिया जिससे सुरेंद्र का सिर फट गया ।
इसके अलावा सुमित ने अपने चाचा सुरेंद्र के बाएं हाथ की कोहनी दाहिने कंधे में बांस के डंडे से मारा जिससे
सुरेंद्र घायल हो गया।
सुरेंद्र घायल हालत में अपने घर पहुंचा और बेहोश हो गया था। जिसे परिजनों ने कटंगी के अस्पताल ले जाकर भर्ती किए। सुरेंद्र गजाम 30 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके भतीजे सुमित गजाम 29 वर्ष के विरुद्ध धारा 307 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया और इस मामले में उसे गिरफ्तार करके 24 अक्टूबर को कटंगी की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल वारासिवनी भिजवा दिया गया है।