नगर के गोंदिया रोड मिताली हॉस्पिटल के सामने एक युवक को शराब पीने रुपए नहीं देने पर पांच युवकों ने मारपीट कर उसे जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गये।
अवैध वसूली को लेकर की गई मारपीट में घायल युवक तामेश बसेने 19 वर्ष ग्राम मुरझड़ थाना लालबर्रा निवासी है।
जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने राज नगपुरे, आशीष, और टेभु सहित पांच युवक विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तामेश बसेने बालाघाट पुलिस लाइन में अपने मामा महेश लिल्हारे के पास रह कर प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहा है। 21 अक्टूबर की रात्रि 8:30 बजे जब तामेश बस स्टैंड में था। उसी समय कोसमी निवासी राज नगपुरे का फोन आय और उसे गोंदिया रोड पर बुलवाया इस दौरान जब वह गोंदिया रोड पहुचा तो राज नगपुरे और उसका साथी आशीष, टेभु मिले, राज नगपुरे ने तामेश से शराब पीने के लिए 200 रुपये मांगे तामेश के मना करने पर मारपीट कर दी। इस घटना की रिपोर्ट तामेश बसेने ने कोतवाली में की थी। कोतवाली पुलिस ने तामेश बसेने का जिला अस्पताल में इलाज करवाया और उसके द्वारा की गई रिपोर्ट पर राज नगपुरे ग्राम कोसमी आशीष, टेभु सहित पांच आरोपी के विरुद्ध धारा 294 323 327 506 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किए।










































