शराब नहीं बेचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर चाकू से वार किया गया घटना में घायल युवक को इलाज के लिए गोंदिया रेफर किया गया है।
यह घटना नगर के वार्ड नंबर एक बूढ़ी सागौन वन में 1 मई की रात्रि में करीब 12:30 बजे बस कंडक्टरी का काम करने वाले युवक प्रशांत रंगारे उम्र 38 वर्ष को वहीं रहने वाले शिवा गिरी सहित एक अन्य युवक ने विवाद किया।
प्रशांत रंगारे द्वारा विवाद देने से मना करने पर शिवा गिरी नामक युवक द्वारा चाकू से वार किया गया जिससे प्रशांत के मुंह में चोट आई है।
घायल होने पर प्रशांत को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रिफर किया जाना बताया जा रहा है। वही घायल प्रशांत रंगारे के द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी शिवा गिरी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।