शहडोल में रेत से लदे ट्रक के पीछे घुसी बाइक, एक की मौत

0

जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर लालपुर गांव में सोमवार की शाम तकरीबन सात बजे दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक सवार दो युवक रेत से लदे वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3978 के पीछे जा घुसे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया यह हादसा चलते वाहनों में हुआ है। रेत से लदा ट्रक बुढ़ार से शहडोल की तरफ आ रहा था और बाइक सवार भी बुढ़ार से शहडोल की तरफ आ रहे थे। बाइक सवार युवक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसे। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक के पीछे बाइक फंसकर 300 मीटर से ज्यादा घिसटती रही। ट्रक खड़ा होने के बाद भी लोग बाइक को ट्रक से नहीं निकाल पाए। रेत से लदे ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। बाइक में सवार दोनों युवक घरौल मोहल्ला शहडोल के रहने वाले हैं। अभिमन्यु चौधरी नाम के युवक को जीवित अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं मौके पर एक युवक ने दम तोड़ दिया है। दोनों बाइक सवार युवक अमलाई से शहडोल आ रहे थे। बुढ़ार आरटीआइ राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक का नाम अभी पता नहीं चल पाया है पूछताछ चल रही है। घटना अभी की है, पहले हम जो जीवित है उसे अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए थे। अब घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और मृतक से संबंधित जानकारी लेंगे। साथ ही घटना करके भागे हुए वाहन चालक को पकड़ने में भी हमारा दल लग गया है, जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा। ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल फसी हुई मिली थी जिससे मुश्किल से निकाला जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here