नगर पालिका परिषद बालाघाट स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में जुटा हुआ है। लेकिन मैदानी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है। जहां पर लोग नाली की सफाई तक के लिए मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत 181 की मदद ले रहे हैं।
दरअसल पूरा मामला शहर के वार्ड नंबर 4 बैहर चौकी क्षेत्र का है। जहां पर महीनों नहीं एक-दो वर्षों से नाली की सफाई नहीं हुई है। तभी तो यहां के लोग नगरपालिका के प्रति बहुत अधिक आक्रोशित है। हर किसी की अपनी समस्या है। हर कोई परेशान हैं, तो नाली की सफाई नहीं होने से इस सफाई का मुद्दा इतना बड़ा हो गया कि लोगों ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत 181 तक की मदद ले ली है। उम्मीद अब यही लगाई जा रही है कि 181 से मदद मिलेगी और नाली की सफाई होगी।
इस विषय पर जब हमने नगरपालिका के सफाई प्रभारी सूर्य प्रकाश ऊके से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस विषय पर जानकारी नहीं है। पद्मेश न्यूज़ के माध्यम से यह जानकारी उनके संज्ञान में आ रही है। वे जल्द ही वार्ड नंबर 4 बैहर चौकी क्षेत्र में नाली सफाई का कार्य करवाएंगे।










































