शहादत को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

नगर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी कनकी के तत्वावधान में 29 अक्टूबर को शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बटालियन अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक एवं शहीद के परिवार जनों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नगर के गोलीबारी चौक स्थित स्वतंत्रता संग्राम में एकमात्र शाहिद दशाराम फूलमारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात शाहिद शुभम राहंगडाले की शहादत को याद कर रैली निकाली गई। यह रैली नगर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां रैली का समापन कर समस्त अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक शहीद शुभम राहंगडाले के घर कंचनपुर के लिए रवाना हुए जहां से रैली के माध्यम से शहीद शुभम राहंगडाले की स्मृति स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस रैली में 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी के जवानों के द्वारा बैंड पर देश भक्ति गीत की मधुर धुन बजाई गई जवानों के द्वारा हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर भ्रमण किया गया तो वही जिप्सी के सामने शहीद शुभम राहंगडालें का छायाचित्र लगाकर उनके परिवार को पूरी रैली में सम्मान के साथ घुमाया गया। इसके बाद उनके परिजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान शहीद के गौरव का अनुभव पूरे नगर ने किया और लोग सड़कों पर खड़े होकर गर्व के साथ शहीद के सम्मान को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शी बने। यह पूरा कार्यक्रम 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी के द्वारा शहीद शुभम रहने वाले की शहादत को याद कर उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर छगन हनवत प्रमोद राहंगडाले 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी के अधिकारी जवान शाहिद के परिवारजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here