शांति भंग करने के आरोप में पुरूषोत्तम गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल !

0

लालबर्रा पुलिस ने कनकी बस स्टैण्ड स्थित होटल बेकरी के सामने गंदी गाली गलौच कर आने-जाने वाले लोगों को मारने-पीटने की कोशिश कर शांति भंग करने के आरोप में कनकी निवासी पुरूषोत्तम धनकड़े को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा बुधवार को गश्त किया जा रहा था तभी उन्हे सूचना मिली की ग्राम कनकी बस स्टैण्ड के पास होटल बेकरी पुरूषोत्तम धनकड़े की है जो अपने होटल पर गलत काम करता है जिसके बाद पुलिस पहुंची तो उक्त स्थान पर दो लड़की व दो लड़के मिले जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि हम लोग भाई-बहन है बालाघाट जा रहे थे जो बेकरी में सामान खरीदने के लिए रूक गये थे। तभी पुरूषोत्तम धनकड़े उत्तेजित होकर रोड़ पर खड़ा होकर हल्ला मचाने लगा कि मेरी शिकायत किसने किया है कहकर गंदी गाली-गलौच करने लगा जिससे उक्त स्थान पर भीड़ जमा हो गई एवं आने-जाने वाले लोगों को परेशानी भी हो रही थी इसी दौरान ग्रामीणजनों ने पुरूषोत्तम को समझाया गया लेकिन वहां नही माना और मार्ग से गुजरने वाले लोगों को मारने-पीटने की कोशिश करने के साथ ही शांति भंग करने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग होने के आदेश पर उसे गिरफ्तार किया, अगर गिरफ्तार नही किया जाता तो वह कोई संज्ञेय अपराध घटित कर सकता था। पुलिस ने होटल बेकरी में सामान खरीदने रूकने की जानकारी बताने वाली दो लड़की व दो लड़कों को समझाईश देकर छोड़ दिया एवं गंदी गाली गलौच कर मार-पीट करने की कोशिश एवं शांति भंग करने के आरोप में कनकी निवासी २४ वर्षीय पुरूषोत्तम धनकड़े के खिलाफ भादवि. की धारा १५१, १०७, ११६ (३) जा. फौ. के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कनकी बस स्टैण्ड पुरूषोत्तम धनकड़े की होटल बेकरी में गलत काम हो रहा है एवं एक युवक के द्वारा हल्ला कर शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस उक्त स्थान पहुंचकर पुरूषोत्तम को गिरफ्तार कर, होटल बेकरी में सामान खरीदने गये युवती व युवकों को समझाईश देकर छोड़ दिया है एवं पुरूषोत्तम धनकड़े के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here