शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म

0

बालाघाट एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की ने एक युवक के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई। यह घटना चांगोटोला थाना क्षेत्र की है। चांगोटोला पुलिस ने इस 17 वर्षीय नाबालिक लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर युवक अंकित पिता राजेन्द्र कोशले 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्या 17 वर्षीय लड़की घरेलू काम करती है ।पिछले डेढ़ वर्ष से इस लड़की की पहचान अंकित कोशले के साथ रिश्तेदार की शादी में हुई थी और दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिए थे। फिर दोनों बातचीत करने लगे थे। इसी बीच अंकित कौशल ने इस लड़की को बोला कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। यह लड़की अंकित कोशले के झांसे में आ गई। जनवरी 2024 की रात्रि में अंकित कोशने में इस लड़की को अपने घर ले जाकर और शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती। शारीरिक सम्बंध बनाएं और जिसके बाद अंकित कोशले इस लड़की को शादी का झांसा देकर उसका देश शोषण करते आ रहा था और 13 मई को भी अंकित कोसले ने इस नाबालिक लड़की को अपने घर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएऔर बोल रहा था कि मैं जल्द ही शादी कर लूंगा किंतु अंकित कोशले ने बाद में इस लड़की को शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद इस लड़की ने इस घटना के संबंध में अपने परिवार वालों को बताई। 15 मई की शाम यह लड़की अपने परिवार वालों के साथ रिपोर्ट करने के लिए चांगोटोला पुलिस थाना पहुंची। चांगोटोला पुलिस थाना ने इस लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर अंकित कोशले राजेन्द्र कौशल 20 वर्ष के विरुद्ध धारा 64(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 और 5एल/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अपराध दर्ज किया। चाँगोटोला थाना प्रभारी शशांक राणा ने अपराध दर्ज होने के तुरंत बाद ही अंकित कोशले को इस अपराध में गिरफ्तार कर लिये। 16 मई को अंकित कोशले को बालाघाट की विशेष अदालत में पेश कर दिया गया। जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here