शादी की मेहंदी भी नहीं छुटी और छूट गया बिसेन दंपत्ति का साथ

0

6 फरवरी 2022 को वारासिवनी तहसील के बासी निवासी बिसेन परिवार के घर बेटे नितेश की शादी की खुशियां अभी मनाई ही जा रही थी, नए नवेले वैवाहिक जोड़े की मेहंदी अभी छुटी नहीं थी कि 2 मई को काल बनकर आए एक ट्रक ने बिसेन परिवार की खुशियां कपूर कर दी। घटना में बेटे नितेश की मौत हो गई तो बहू जागृति को गंभीर अवस्था में नागपुर रिफर किया गया।

जानकारी के अनुसार वारासिवनी में बालाघाट मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें बांसी निवासी नितेश बिसेन और उसकी पत्नी जागृति बिसेन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर नितेश बिसेन की उपचार के दौरान मौत हो गई।

वही जागृति पति नितेश बिसेन की नाजुक हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। यह घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक के द्वारा रेलवे बैरियर के पहले वाले गेट को तोड़ दिया।

बांसी निवासी 30 वर्षीय नितेश पिता ढालचंद बिसेन एवं 28 वर्षीय जागृति पति नितेश बिसेन का विवाह इसी वर्ष हुआ था।

दोनों सोमवार को मोटरसाइकिल से बालाघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बालाघाट वारासिवनी रोड स्थित वारा रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात का बहुत ज्यादा दबाव होने के कारण धीरे-धीरे लोग रेलवे क्रॉसिंग क्रश कर रहे थे। तभी बिसेन दंपत्ति भी रेलवे क्रॉसिंग क्रास करने के लिए मोटरसाइकिल को धीरे किए इस दौरान पीछे से आ रहे हैं ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और वह भी रेलवे के गेट से भीड़ गया।

जिसमें नितेश बिसेन और जागृति बिसेन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा उठाया गया और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस व 108 संजीवनी को दी गई। जिसकी मदद से दोनों पति पत्नी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर पति नितेश बिसेन की उपचार के दौरान मौत हो गई तो वही पत्नी जागृति बिसेन गंभीर रूप से घायल थी जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here