शादी के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला खिमलासा थाना क्षेत्र में सामने आया है। एक युवती ने दो लोगों के साथ मिलकर एक युवक से शादी का सौदा किया। एक लाख 30 हजार रुपये लिए, स्टांप पर लिखा-पढ़ी की और शादी के पहले ही रात में रफूचक्कर हो गई। ठगी का एहसास होने के बाद युवक ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार मुकेश तिवारी (परिवर्तित नाम) उम्र 30 वर्ष ने अपने विवाह को लेकर वीरमखेड़ी निवासी शाकिर खान से बात की थी। शाकिर ने शादी कराने का आश्वासन देकर भानगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया निवासी राजाबाबू खान से मिलवाया। राजाबाबू खान ने एक लाख 30 हजार रुपये में शादी कराने की बात कही। सौदा तय हुआ और दोनों एक युवती को लेकर आए। युवती का नाम रितु प्रधान और पिता का नाम श्री प्रधान बताया। युवती की उम्र लगभग 21-22 साल और निवासी ओडिशा का होना बताया। 10 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर युवती से मिलवाया। मुकेश के भाई सहित अन्य रिश्तेदारों ने भी लड़की को देखा और शादी की बात तय हो गई।
मंदिर में होनी थी शादी
इस दौरान एक अन्य युवक भी लड़की के साथ आया, जो स्वयं को लड़की का भाई बता रहा था। 11 दिसंबर को स्टांप पर लिखा-पढ़ी कर मुकेश ने 1 लाख 30 हजार रुपये राजाबाबू खान को दे दिए। इसके बाद लड़की मुकेश के घर आ गई और 13 दिसंबर को जरुवाखेड़ा स्थित ठाकुर बब्बा के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की बात तय हुई। 12 दिसंबर को युवती के मोबाइल पर राजाबाबू खान का फोन आया और इसके बाद रात्रि दो बजे कुछ लोग बाइक लेकर युवक मुकेश के घर आए और लड़की को साथ ले गए। साथ ही बोले कि तुम शादी की तैयारी करो, हम 13 दिसंबर को जरूवाखेड़ा पहुंच जाएंगे। अपने साथ रितु सोने के आभूषण भी ले गई थी।